उत्तर प्रदेश का चुनाव महत्वपूर्ण तो है ही दिलचस्प भी है। अगर प्रदेश का आकार उसके महत्व को बढ़ाता है तो चुनाव के दौरान उठते मुद्दे और बदलती रणनीति इसे और दिलचस्प बना रहे हैं। आज बीजेपी का सारा जोर प्रतिद्वन्द्वी समाजवादी पार्टी को अपराधी गिरोह और उसका शासन वापस होने को गुंडा राज की वापसी बताना रह गया है।