अमित शाह ने कल संसद में डॉक्टर आंबेडकर का अपमान किया और उनके नाम का मज़ाक उड़ाया। यह सिर्फ़ ऐसे ही नहीं हो गया, असल में इस तस्वीर (ऊपर) को आप ग़ौर से देखें तो अमित शाह के सिर पर विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर है। अमित शाह सावरकर के रास्ते पर चलना चाहते हैं। और डॉक्टर आंबेडकर ने सावरकर की घनघोर आलोचना और निंदा की है।