राजस्थान उच्च न्यायालय का फ़ैसला कांग्रेस के बाग़ी नेता सचिन पायलट के या तो पक्ष में आएगा या विरोध में आएगा। या हो सकता है कि अदालत सारे मामले को विधानसभा अध्यक्ष पर ही छोड़ दे। हर हालत में अब सचिन पायलट का राजस्थान की कांग्रेस में रहना लगभग असंभव है।
राजस्थान के जहाज़ में अब पायलट के लिए जगह नहीं
- विचार
- |
- |
- 22 Jul, 2020

हर हालत में अब सचिन पायलट का राजस्थान की कांग्रेस में रहना लगभग असंभव है।...युवा और तेज़-तर्रार समझे जाने वाले पायलट के लिए राजस्थान की राजनीति में अब क्या जगह बची है, बता रहे हैं मशहूर पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक डॉ. वेद प्रताप 'वैदिक'।