“अब मैं चैन से मर सकती हूँ, देश सुरक्षित हाथों में है! देश को एक सच्चा नेता मिल गया! मेरा आशीर्वाद पहुँचा देना!”
राहुल के पाँव के छालों ने जगा दी भारत की आत्मा!
- विचार
- |
- |
- 11 Jun, 2024

इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने तो ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया ही, इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को कड़ी चुनौती दी। जानिए, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से कैसे देश की राजनीति बदल दी।
इन पंक्तियों के लेखक को फ़ोन करके रूँधे स्वर में यह बात एक पूर्व महिला प्रशासनिक अधिकारी ने कही थी। उन्होंने 10 मई को लखनऊ में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में राहुल गाँधी का भाषण सुना था जिस पर उनकी ये प्रतिक्रिया थी। निश्चित ही नतीजों ने उन्हें और भी राहत पहुँचाई होगी।
2024 के चुनाव में तकनीकी रूप से जीत चाहे नरेंद्र मोदी की हुई हो लेकिन वास्तव में जननायक बनकर अगर कोई उभरा है तो वह हैं राहुल गाँधी। ऐसे नेता के लिए भारत न जाने कितने समय से तरस रहा था जिसका कोई निजी स्वार्थ न हो, यहाँ तक कि पार्टी का हित भी प्राथमिक न हो। प्राथमिक हो तो भारत की जनता। भारत नाम का वह विचार जिसका आधार स्वतंत्रता आंदोलन और उसके संकल्प हों। जिसकी भाषा में कबीर, नानक, रैदास से लेकर गाँधी और डा. आंबेडकर के सपने मुस्कराते हों।