‘अखबारों में मेरी बेटी इंदिरा की फ़ीरोज गाँधी के साथ सगाई के बारे में खबर प्रकाशित हुई है। लोग मुझसे भी इस बारे में पूछ रहे हैं। इसलिए मैं इस खबर की पुष्टि करता हूं… मेरी लंबे समय से यही मान्यता है कि शादी के मामलों में माता-पिता को लड़के-लड़की को सलाह देनी चाहिए, लेकिन अंतिम फैसला लड़का और लड़की को ही करना है…जब मुझे इस बात की तसल्ली हो गई कि इंदिरा और फ़ीरोज एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं तो मैंने खुशी से उनके फैसले को स्वीकार कर लिया और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया… महात्मा गांधी ने भी इस प्रस्ताव को शुभकामनाएं दी हैं… फ़ीरोज नौजवान पारसी हैं। वह कई वर्षों से हमारे परिवार के मित्र और साथी रहे हैं, बल्कि मैं तो उन्हें देश के काम और आज़ादी की लड़ाई में भी महत्वपूर्ण भागीदार के तौर पर देखता हूँ। मेरी बेटी ने जिस किसी से भी प्रेम किया होता, मैं उसकी पसंद को कबूल कर लेता। अगर मैं ऐसा नहीं करता तो मैं उन सिद्धांतों से नीचे गिर जाता, जिन्हें मैंने हमेशा मान्यता दी है।’
सोनाक्षी-ज़हीर की शादी को आशीर्वाद देकर पं.नेहरू की राह चले शत्रुघ्न सिन्हा!
- देश
- |
- |
- 29 Mar, 2025
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की एक्ट्रेस बेटी सोनाक्षी सिन्हा और मुंबई के कारोबारी जहीर इकबाल की शादी की चर्चा में है। सोशल मीडिया में लव जिहाद जैसा जहर उगलने वाले लोग इस शादी से बहुत परेशान है और तरह-तरह की बेहूदी बातें लिख रहे हैं। लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा ने जिस तरह से इस शादी में शिरकत की, शादी को मान्यता दी, बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया, उससे दक्षिणपंथी संस्कारी गुंडा गैंग की आंखें खुल जानी चाहिए। शत्रुघ्न सिन्हा खुद बॉलीवुड के बड़े एक्टर रहे हैं। बेटी सोनाक्षी की अभी हाल ही में ओटीटी पर आई हीरामंडी फिल्म काफी चर्चा में है। वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव इस शादी पर क्या कह रहे हैं, जानिएः
