झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे देश की राजनीति की दिशा बदल सकते हैं। सत्ताधारी बीजेपी के लिए झारखंड में मिली हार का भावार्थ बहुत ही अहम है। हालांकि इसी साल हुए लोकसभा चुनावों में झारखंड में बीजेपी को ज़बरदस्त सफलता मिली थी लेकिन विधानसभा चुनाव में उसे मिली हार उससे ज़्यादा बड़ी है। मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।