फ़्रांस के दसू एविएशन कंपनी से खरीदे गए बहु-प्रचारित और बहु-विवादित रफ़ाल लड़ाकू विमानों को गुरुवार को भारतीय वायु सेना में शामिल कर लिया गया। हरियाणा के अंबाला एअरफोर्स स्टेशन पर औपचारिक समारोह में रफ़ाल विमानों को वायुसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया। फ्रांस के साथ 2016 में हुए 36 विमानों के सौदे के बाद इस साल जुलाई में पहले 5 विमान भारत आ गए थे।
पाँच रफ़ाल पर इतराएं नहीं, वायुसेना की हालत खस्ता है!
- विचार
- |
- |
- 10 Sep, 2020

रफ़ाल विमानों का स्क्वाड्रन 'गोल्डन एरो' बन चुका है और जल्द ही यह ऑपरेशनल हो जाएगा। पर सच यह है कि वायुसेना में जितने नये विमान जोड़े जा रहे हैं उतने या उससे अधिक रिटायर होते जा रहे हैं क्योंकि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के स्क्वाड्रन पुराने पड़ रहे हैं।