नागरिकता संशोधन क़ानून लगभग वैसी ही भयंकर भूल है, जैसी मोदी सरकार ने नोटबंदी करके की थी। इन दोनों कामों को करने के पीछे भावना तो बहुत अच्छी रही लेकिन इनके दुष्परिणाम भयावह हुए हैं। नोटबंदी से सारा काला धन सफेद हो गया। काले धनवालों ने उल्टे उस्तरे से सरकार की मुंडाई कर दी। सैकड़ों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और 30 हज़ार करोड़ रुपये नए नोट छापने में बर्बाद हुए।
बीजेपी के लिए कहीं भस्मासुर न बन जाए नागरिकता क़ानून
- विचार
- |
- |
- 13 Jan, 2020

नागरिकता संशोधन क़ानून का मूल उद्देश्य तो बहुत अच्छा है कि पड़ोसी मुसलिम देशों के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाए लेकिन उसका आधार सिर्फ धार्मिक उत्पीड़न हो, यह बात भारत के मिजाज से मेल नहीं खाती। उत्पीड़न किसी भी तरह का हो और वे उत्पीड़ित सिर्फ तीन पड़ोसी मुसलिम देशों के ही क्यों, किसी भी पड़ोसी देश के हों, भारत के द्वार उनके लिए खुले होने चाहिए। हर व्यक्ति के गुण-दोष परखकर ही उसे भारत का नागरिक बनाया जाए।
नोटबंदी ने बीजेपी सरकार का ज्यादा नुकसान नहीं किया, क्योंकि लोगों को पक्का विश्वास था कि वह देश के भले के लिए की गई थी लेकिन नागरिकता संशोधन क़ानून मोदी सरकार और बीजेपी की जड़ों को मट्ठा पिला सकता है। यह क़ानून बीजेपी के लिए कहीं भस्मासुरी सिद्ध न हो जाए। इस क़ानून का मूल उद्देश्य तो बहुत अच्छा है कि पड़ोसी मुसलिम देशों के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाए लेकिन उसका आधार सिर्फ धार्मिक उत्पीड़न हो, यह बात भारत के मिजाज से मेल नहीं खाती।