ऑक्सफ़ैम की एक रिपोर्ट ने मुझे चौंका दिया। रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत के एक प्रतिशत अमीरों के पास देश के 70 प्रतिशत लोगों से ज्यादा पैसा है। ज्यादा यानी क्या? इन एक प्रतिशत लोगों के पास 70 प्रतिशत लोगों के पास जितना पैसा है, उससे चार गुना ज्यादा है। सारी दुनिया के हिसाब से देखें तो हाल और भी बुरा है। दुनिया की 92 प्रतिशत की संपत्ति से दुगुना पैसा दुनिया के सिर्फ़ एक प्रतिशत लोगों के पास है। दूसरे शब्दों में दुनिया में जितनी अमीरी बढ़ रही है, उसके कई गुना अनुपात में ग़रीबी बढ़ रही है।
भारत: 1% अमीरों के पास 70% लोगों से 4 गुना ज़्यादा पैसा; खाई को पाटना ज़रूरी
- विचार
- |
- |
- 22 Jan, 2020

ऑक्सफ़ैम की रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत के एक प्रतिशत अमीरों के पास देश के 70 प्रतिशत लोगों से ज्यादा पैसा है। भारत के शहरी, शिक्षित और ऊंची जातियों के 20-25 करोड़ों लोगों को छोड़ दें तो 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के पास रोटी, कपड़ा, मकान, चिकित्सा और शिक्षा की न्यूनतम सुविधाएं भी नहीं हैं। ऐसे में देश को आर्थिक प्रगति की जितनी ज़रूरत है, उससे ज्यादा ज़रूरत आर्थिक समानता की है।
भारत में हमारी सरकारें कमाल के आंकड़े उछालती रहती हैं। वे अपनी पीठ खुद ही ठोकती रहती हैं। वे दावे करती हैं कि इस साल में उन्होंने इतने करोड़ लोगों को ग़रीबी रेखा के ऊपर उठा दिया है या इतने करोड़ लोगों में साक्षरता फैला दी है। लेकिन दावों की असलियत तब उजागर होती है, जब आप शहरों की गंदी बस्तियों और गांवों में जाकर आम आदमियों की परेशानियों से दो-चार होते हैं।