बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक की पूर्वसंध्या यानी 17 जुलाई की शाम एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार नग़मा सहर के प्रोग्राम ‘सच की पड़ताल’ के दौरान जनता से एक सवाल पर राय माँगी गयी। यह सवाल था कि क्या 2024 में विपक्ष के 26 दल मोदी को मात दे पायेंगे? 35 हज़ार लोगों ने इस सवाल का जवाब दिया जो कार्यक्रम के अंत में दिखाया गया। इसके मुताबिक़ 83 फ़ीसदी लोगों ने इसका जवाब ‘हाँ’ में दिया। 15 फ़ीसदी ने ‘नहीं’ कहा और दो फ़ीसदी लोगों का जवाब था कि ‘कह नहीं सकते।‘