मैंने 'nayadaur.tv' में एक लेख लिखा था, जिसका शीर्षक था - ‘कोरोना वायरस का ख़तरा बहुत बढ़ा-चढ़ा कर प्रस्तुत किया गया है।’ उस लेख में मैंने कहा है कि कोरोना की तुलना में टीबी, मलेरिया, फ्लू, डेंगू आदि संक्रामक रोगों और अन्य बीमारियों जैसे मधुमेह, दिल के दौरे आदि से अधिक लोग मरते हैं या कार दुर्घटनाओं आदि से मरते हैं जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों में से केवल 2% ही इससे मरते हैं, बाकी सब ठीक हो जाते हैं।