क्या कोई एक राजनेता क़रीब 22 बरस के अपने कार्यकाल में उपलब्धियों की वो 10 तारीखें गिनवा सकता है जो यादगार हों और जिस पर सवाल न उठ सके? क़रीब 12 बरस तक पहले नरेंद्र मोदी किसी सूबे का मुख्यमंत्री रहे और बाद में दस बरस से देश के प्रधानमंत्री हैं। और अब वह एक-दो वर्ष में ही वह 75 वर्ष के हो जाएँगे। तो उनके दस वर्ष के प्रधानमंत्रित्व काल में कम से कम दस तारीखें तो ऐसी होनी चाहिए जिनको लेकर शोधकर्त्ता दावे से कह सकें कि हाँ ये उनके जीवन और कार्यकाल में ही हुआ है और जिसकी सत्यता पर कोई उंगली न उठा सके।
पीएम मोदी के 22 साल के कार्यकाल में निर्विवाद उपलब्धियाँ क्या हैं?
- विचार
- |
- |
- 22 May, 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल तक प्रधानमंत्री के रूप में और इससे पहले 12 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा किया है। उनकी उपलब्धियाँ क्या हैं?
दुनिया के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश के दस बरस तक प्रधानमंत्री का कार्यकाल पूरा कर चुके नरेंद्र मोदी के समूचे व्यक्तिगत और सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन में ऐसी दस तारीखों का कोई ब्यौरा तैयार करना कोई रॉकेट साइंस की बात नहीं है। यदि हम उनके मुख्यमंत्रित्व काल को भी इसमें शामिल कर लें, तो इनमें तीन वो तारीखें हैं जब उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली। दो वो विरले दिन हैं जब उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और कम से कम दो या तीन ऐसे अनूठे दिन और हैं जिनका ज़िक्र पूरे विश्वास के साथ किया जा सकता है।