चार जून बहुत दूर नहीं है। राजनीतिक रूप से देश किस ओर मुड़ेगा, उसी दोपहर तक उसका एक स्वरूप सामने आ जायेगा। यह आशंका भी अब लगभग दबे-छुपे सामने आ ही रही है कि यदि मौजूदा सत्ताधारी दल को बहुमत से कम सीटें मिलीं या हारने की नौबत आई तो क्या मोदी जी आसानी से गद्दी छोड़ेंगे?
पिछले दस साल में क्या बदला, 4 जून के बाद देश किस ओर मुड़ेगा?
- विचार
- |
- |
- 20 May, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आ जाएँगे तब राजनीतिक रूप से देश किस ओर मुड़ेगा?
चुनाव आयोग और ऐसी ही वो तमाम संस्थाएँ, जहाँ-जहाँ मोदी जी ने अपने हाथों से, चुन-चुन कर शीर्ष अधिकारी बिठाये हैं, अगले एक पखवाड़े में उन सबकी अग्नि परीक्षा भी है कि वे किस तरह अपने ‘आका’ की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं।