चुनाव पास हों और मुद्दों की, खासकर जल्दी चुनावी लाभ देने वाले आइडेंटिटी (पहचान) के मुद्दों की कारपेट बॉम्बिंग जारी हो तो किसे याद रहेगा कि इस बीच एक अंतरिम बजट भी आया और सरकार ने अपने कार्यकाल की जगह दस साल पहले के यूपीए राज के दस सालों के आर्थिक कामकाज को लेकर श्वेतपत्र जारी किया तो हड़बड़ी में कांग्रेस ने भी इस सरकार के दस साल के आर्थिक कामकाज पर ब्लैकपेपर (ऐसी कोई चीज पहले नहीं सुनी गई थी) जारी कर दिया।