loader

कितना दम है मोदी के इस आरोप में कि नेहरू की वजह से हुआ बँटवारा?

जिन्ना की आत्मा अगर कहीं होगी तो बहुत खुश होगी कि आज़ादी के 72 साल बाद ही सही, हिन्दुस्तान की संसद ने भी हिन्दू-मुसलमान भेद को क़ानूनी रूप में मान लिया और हिन्दुस्तान में ग़ैर-मुसलमानों को ख़ास दर्जा दे दिया। भारतीय सरकार और संसद मजहब के आधार पर नागरिकता देने में भेदभाव करने वाला बिल पास करे तो यह उसी दो कौमी नज़रिए की एक राष्ट्रीय स्वीकार्यता है। इसलिए अगर आज प्रधानमंत्री विभाजन के लिए नेहरू को ज़िम्मेवार बताते हैं तो यह घटिया राजनीति है...
अरविंद मोहन

संसद के बजट सत्र में दिए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जबाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू का नाम ज़रूर लिया (जिससे वे बचते रहते हैं)। लेकिन नागरिकता संशोधन क़ानून का सन्दर्भ लेते हुए ऐसी बात कह दी जिसकी गूंज काफी समय तक सुनाई देगी।

उन्होंने कहा कि नेहरू ने प्रधानमंत्री बनने की अपनी आकांक्षा में देश के नक्शे के ऊपर एक लकीर खींच दी और बँटवारे से अल्पसंख्यकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मोदी काफी होम वर्क करके आए थे और उन्होंने नेहरू लियाक़त समझौते का ही नहीं, नेहरू द्वारा असम के मुख्यमंत्री गोपीनाथ बार्दोलोई को लिखी एक चिट्ठी का हवाला भी दिया जिसके अनुसार नेहरू ने उनको हिन्दू-मुसलमान शरणार्थियों में से हिन्दुओं का ज़्यादा ख़याल रखने को कहा था। 

विचार से ख़ास

नेहरू ने किया भेदभाव?

अल्पसंख्यक सुरक्षा नेहरू सरकार ही नहीं सारी सरकारों की चिंता का विषय रहा है, लेकिन ऐसा भेदभाव बरतने का निर्देश नेहरू ने दिया होगा, यह मानना मुश्किल है। उनका आरोप था कि नेहरू मुसलमान तुष्टिकरण कर रहे थे और यह समझौता उसी पर मोहर लगाता है। अब या तो उनका कहना सही था या 70 साल बाद नरेन्द्र मोदी का कहना। मोदी जी को पहले इसकी सफाई देनी चाहिए।

इसी बिल को रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कह दिया था कि अगर कांग्रेस ने धर्म के आधार पर विभाजन को स्वीकार नहीं किया होता तो यह क़ानून बनाने की ज़रूरत नहीं होती। अब इस पर खुद को आज़ादी के आन्दोलन का एकमात्र उत्तराधिकारी बताने वाली कांग्रेस, उसमें भी नेहरू गाँधी परिवार की विरासत को ही ऊपर रखने वाली मौजूदा कांग्रेस और देश में पहली बार दो कौम सिद्धांत देने वाले सावरकर के उत्तराधिकारी और संघ तथा बीजेपी के लोग इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं, यह देखने की चीज होगी।
जिन्ना की आत्मा अगर कहीं होगी तो बहुत खुश होगी कि आज़ादी के 72 साल बाद ही सही, हिन्दुस्तान की संसद ने भी हिन्दू-मुसलमान भेद को क़ानूनी रूप में मान लिया और हिन्दुस्तान में ग़ैर-मुसलमानों को ख़ास दर्जा दे दिया।
यह अलग बात है कि इसके विरोध में भी ज़बरदस्त आन्दोलन उठ खड़ा हुआ है जो सरकार को परेशान कर रहा है और कांग्रेस उसकी तरफ बहुत लोभ से निहार रही है। 

दो-कौम सिद्धांत

कम लोग जानते हैं कि दो कौम सिद्धांत अल्लामा इकबाल ने दिया, मुसलिम लीग ने स्वीकार किया और भारी हंगामे और मारकाट तथा करोड़ों लोगों के जीवन में उथल-पुथल मचाते हुए इसे अंग्रेज़ों के सहयोग से मुहम्मद अली जिन्ना ने लागू करवा लिया। लेकिन सचाई यह है कि इस सिद्धांत के जनक विनायक दामोदर सावरकर थे।
सावरकर हिन्दू महासभा के नेता थे और भले ही आज़ादी की लड़ाई में हिन्दुत्ववादी और इसलामी धारा हाशिए पर ही रही हो, पर हिन्दुत्ववाद के प्रमुख सावरकर ही थे जो माफ़ी माँगकर जेल से बाहर आए थे और उनकी अधिकांश गतिविधियाँ अंग्रेज़ी हुक़ूमत के अनुकूल दिखती हैं।
पर दो कौमी नज़रिया और दंगे तथा विभाजन के लिए सावरकर और उनकी हिन्दुत्ववादी तबक़े (जिसमें तब तक का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक छोटा खिलाड़ी था) को ज़िम्मेवार बताना उनको ज़्यादा ही ‘यश’ देना होगा।

बँटवारे का श्रेय किसे?

विभाजन का मुख्य श्रेय तो जिन्ना को, लीग को और सत्ता के लिए बेचैन हो गए कांग्रेसियों को ही देना होगा, जिसके आगे गाँधी और ख़ुद को उनका अनुयायी बताने वाले कांग्रेसी भी (जिनमें तब के कांग्रेस अध्यक्ष जे. बी. कृपलानी भी शामिल हैं) भी विभाजन मानने को विवश हुए। अकेले ख़ान अब्दुल गफ्फ़ार ख़ान थे, जिन्होंने विभाजन के ख़िलाफ़ मत दिया था।
जिन्ना-लियाकत के ख़िलाफ़ तो ग्रंथ पर ग्रंथ लिखे गए हैं, कांग्रेसियों में कौन कहाँ था, किसने बड़ा गुनाह किया-किसने छोटा, यह भी मौलाना आज़ाद की किताब ‘इंडिया विंस फ्रीडम’ आने के बाद कई किताबों की चर्चा का विषय बना। 

कौन था गुनहगार?

डॉ. लोहिया की किताब ‘भारत विभाजन के अपराधी’ का फोकस कांग्रेसी गुनहगारों पर है तो जे. बी. कृपलानी ने अपनी आत्मकथा में काफी जगह आज़ाद की बातों के खंडन-मंडन में लगाया है। राजमोहन गान्धी ने तो ‘इंडिया विंस एरर’ में आज़ाद की किताब को लगभग षडयंत्र बता दिया है।
मुसलिम लीग और कांग्रेस के अलावा कुछ मामूली हैसियत रखने वाले लोग भी थे, जो दो कौमी नज़रिए को बढ़ाने में जुटे थे। इनमें ही संघ परिवार है, रजवाड़े थे, हमारे कम्युनिस्ट भाई थे, सिखों का प्रतिनिधि होने का दावा करने वाले कुछ और लोग भी थे।
रजवाड़े आख़िर तक दाँव-पेंच चलते रहे। आज तक कश्मीर के सवाल के उलझे रहने में उसके राजा की भूमिका की ढंग से चर्चा भी नहीं होती-अन्य दसियों रजवाड़े भी खेल करते रहे, जिसे सरदार पटेल ने बखूबी सम्भाला। कामरेड लोग भी दो कौमी नज़रिया को सही मानते थे, अब चाहे उसे ऐतिहासिक भूल बताएँ। 

कांग्रेस में ही गाँधी का विरोध

यह दिलचस्प ‘संयोग’ है कि जिन्ना-लियाकत-लीग की सक्रियता बढ़ना और कांग्रेस के अन्दर गाँधी का अनादर-विरोध बढ़ना, संघ परिवार, कुछ दलित गुटों की सक्रियता, रजवाड़ों का षडयंत्र जैसी सारी बातें नमक सत्याग्रह में गाँधी के प्रयोग की सफलता के बाद ही शुरू हुईं। इस सत्याग्रह में गाँधी के लोगों को काफी कष्ट उठाना पड़ा, फौज-हवाई बमबारी तक झेलनी पड़ी। पर यह साफ़ हो गया कि अब ब्रिटिश हुकूमत चलाना कठिन हो गया है।
इसके दो नतीजे आए। गाँधी- इर्विन समझौता और ऐसे सारे समूहों की गतिविधियाों का बढ़ना जिसमें कांग्रेस के अन्दर सत्ता के लोभी लोगों का व्यवहार बदलना भी शामिल है। साफ़ लगता है कि इन सबको उन ब्रिटिश अधिकारियों और तंत्र से मदद और उकसावा मिला।

गाँधी के अपने लोग उनसे दूर होने लगे और शासन ने गाँधी-इर्विन समझौते को तो दरकिनार किया ही, ऐसी हर ताक़त को उकसाना शुरू किया जो गाँधी को, कांग्रेस को और मुल्क को नुक़सान पहुँचाती।
आज़ादी के बाद कांग्रेसी हुकूमत ने तब के दस्तावेज़ सार्वजनिक नहीं किए वरना इन सबके चेहरे सामने आ गए होते। सम्भव है सत्ता में बैठे कुछ चेहरे भी इस आँच में झुलसते। इस चक्कर में गाँधी हत्या पर बनी कपूर कमेटी की रिपोर्ट भी दबी रही।

खुला खेल

गाँधी ने कांग्रेस की सदस्यता दिखावे के लिए नहीं छोड़ी थी। अगर उनको कांग्रेस को नमक सत्याग्रह के लिए राज़ी करने में कुछ परेशानी हुई थी तो ‘भारत छोड़ो’ का प्रस्ताव पास कराने में लगभग साल भर का समय लगा। इस आन्दोलन ने और साफ़ किया कि देश के आम लोग किधर थे और लीग-संघ, कम्युनिस्ट, रजवाड़े, कई दलित हितैषी और सत्ता के इशारे पर चलने वाले किधर।
1942 के बाद तो खुला खेल फर्रुखाबादी हो गया। जो कांग्रेसी सरकारों में गए, वे किसी क़ीमत पर सत्ता से बाहर होने को तैयार न थे- उनके भी ब्रिटिश शासन से सीधे रिश्ते बन गए थे।
पर एक फ़र्क था। बेचारे कांग्रेसी तो जेल भी गये, लीग तो पूरा ही खेल शासन के और खास तौर से गोरे नौकरशाहों के सहयोग से खेलती रही और इसने सबकी नाक में दम किये रखा। बाक़ी जमातों की दंगा कराने के अलावा कुछ हैसियत नहीं रही जो गाँधी की हत्या और उनकी अंतिम यात्रा तक में उल्टी-सीधी नारेबाजी करने से भी नहीं चूके। ऐसी जमातों से गिरफ्तारी या कष्ट सहने वालों की सूची बताने की उम्मीद कौन कर सकता है।
लीग को एक हिस्से की सत्ता मिली और जो पाकिस्तान नहीं गए, उन लीगियों ने 15 अगस्त को लीग का झंडा उतार कर तिरंगा फहरा दिया पर संघ को तिरंगा अपनाने में जमाना लग गया। 

फिर क्या-क्या हुआ यह क़िस्सा बहुत बड़ा है। पर भारतीय सरकार और संसद मजहब के आधार पर नागरिकता देने में भेदभाव करने वाला बिल पास करे तो यह उसी दो कौमी नज़रिए की एक राष्ट्रीय स्वीकार्यता है। इसलिए अगर आज प्रधानमंत्री विभाजन के लिए नेहरू को ज़िम्मेवार बताते हैं तो यह घटिया राजनीति है लेकिन यह ज़मीन कांग्रेसियों ने ही उन्हें उपलब्ध कराई है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
अरविंद मोहन
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें