चीनी ‘एप्स’ पर लगे प्रतिबंध का लगभग सभी ने स्वागत किया लेकिन हमारी सरकार एक ही दिन में पल्टा खा गई। उसने इन चीनी कंपनियों को 48 घंटे की मोहलत दी है कि वे बताएं कि उन पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जाए? इन ‘एप्स’ पर सरकार के आरोप ये थे कि इनके द्वारा भारतीय नागरिकों की गोपनीय जानकारियां चीनी सरकार को जाती हैं। इससे भारत की सुरक्षा को ख़तरा पैदा होता है और भारत की संप्रभुता नष्ट होती है।