सूरजभान कर्दम आगरा के जूता उद्योग से जुड़े हैं। 80 के दशक की शुरुआत में उन्होंने अपने जूते के कारखाने की शुरुआत की थी और उसी दौरान वह दलित नेता कांशीराम की दलित शोषित समाज संघर्ष समिति (डीएस4) के संपर्क में आए। तभी से वह 'मान्यवर' के प्रबल समर्थक हो गए।