बीएसपी संस्थापक कांशीराम के 15वें निर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित रैली में दो लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे। माना जाता है कि यूपी में सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने का माद्दा आज भी मायावती के पास है। बीजेपी के अलावा यूपी में बीएसपी ही कैडर आधारित पार्टी है। बीएसपी में सर्वमान्य सुप्रीमो मायावती के कार्यकर्ता बहुत अनुशासित हैं। मायावती की अपील उनके लिए मसीहा का हुकुम माना जाता है।