ममता बनर्जी की ताज़ा राजनीतिक तोड़फोड़ ने अचानक से देश भर में उत्सुकता पैदा कर दी है। आरोप यह है कि ऊपरी तौर पर तो ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लड़ती हुई नज़र आ रही हैं पर वे विध्वंस कांग्रेस का करने में जुटी हैं जहां से नाराज़ करके ही उन्होंने अपनी नई पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) के ज़रिए पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादियों से लड़ाई शुरू की थी। कांग्रेस हाल तक सिर्फ़ बीजेपी से ही डरी-सहमी रहती थी पर अब उसके लिए नया ख़ौफ़ ममता की ओर से भी शुरू हो गया है। उत्तर भारत के लोग नंदीग्राम के बाद ममता का कांग्रेस के ख़िलाफ़ चण्डी पाठ प्रारम्भ करने का सही कारण तलाशना चाह रहे हैं।