शेखर कुणाल पेशे से पत्रकार हैं। एक साल पहले उनकी नौकरी चली गई। वह मित्रों से मदद लेकर किसी तरह एक साल तक खर्च चलाते रहे। मकान का किराया न चुका पाने के कारण मकान मालिक ने घर में ताला लगाकर भगा दिया और कहा कि किराया दोगे, तभी सामान वापस करेंगे। उन्होंने मदद की अपील की है कि अगर कोई नौकरी दिला सकता है तो उन्हें नौकरी दिला दे।