मिट्टी की सोंधी खुशबू से सराबोर उमगाती सावन की फुहारों में लिपटी आकाशीय बिजली के वज्रपात से पिछले दिनों देश के सैकड़ों किसानों की मौत में प्रकृति के बढ़ते गुस्से की चेतावनी छिपी है। मानसून के पहले ही दौर में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 315 लोग बारिश और आकाशीय बिजली के कारण जान गंवा चुके हैं।