महाराज साहब पधार गए हैं। भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस के एक युवा चेहरे मध्य प्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंधिया की औपचारिक एंट्री हो गई। कांग्रेस और सिंधिया के इलाक़े यानी ग्वालियर और गुना-चंबल क्षेत्र में लोग उन्हें “श्रीमंत” कहकर सम्मान देते हैं या यह कहना बेहतर होगा कि उन्हें खुद को “श्रीमंत” कहलाना पसंद है।