हमारी ही जमात के एक सीनियर और किसी जमाने में साथ भी काम कर चुके पत्रकार ने हाल ही में एक विवादास्पद माँग सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म ‘ट्विटर’ के ज़रिए हवा में उछाली है और उस पर बहस भी चल पड़ी है।