चीन सरकार ने जब मंगलवार को यह स्वीकार किया कि मंगोलिया के भीतरी इलाक़े में ब्यूबोनिक प्लेग से एक व्यक्ति की मौत हुई है तो कोरोना वायरस से त्रस्त दुनिया को दहशत का एक नया कारण मिल गया। चीन ने सिर्फ़ यह ख़बर ही नहीं दी, मौक़े की नज़ाकत के हिसाब से ही स्थानीय स्तर पर सतर्कता की चेतावनी भी जारी कर दी। इस ख़बर ने लोगों को डराया ही नहीं, बल्कि चीन के ख़िलाफ़ ग़ुस्से का एक और कारण दे दिया। ट्विटर वगैरह पर ऐसी टिप्पणियाँ भी दिखीं कि चीन के लोग जिस तरह से चूहें आदि का भक्षण करते हैं यह उसी का नतीजा है। हालाँकि प्लेग का सच इससे काफ़ी अलग है।