पुलवामा हमले के बाद देश में राष्ट्रभक्ति का उन्माद है। कोई युद्ध की दुन्दुभि बजा रहा है, तो कोई पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फ़ेवर्ड नेशन (एमएफ़एन) के दर्जे को ख़त्म करने को निर्णायक कार्रवाई के रूप में पेश कर रहा है। उन्माद की यह आग इतनी प्रचंड है कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विदेश सचिव रहे कंवल सिब्बल ने पाकिस्तान को जा रहे सिन्धु नदी के पानी को रोकने का मशविरा दे डाला।