भारतीय रेल नेटवर्क विश्व के पाँच सबसे बड़े रेल नेटवर्क में चौथे नंबर पर गिना जाता है। अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारतीय रेल नेटवर्क का स्थान है जबकि पाँचवें स्थान पर कनाडा रेल सिस्टम का है। इन देशों की ही तरह भारतीय रेल भी आधुनिकीकरण, विकास व बदलाव के मार्ग पर पर तेज़ रफ़्तार से दौड़ रही है। नई नई तीव्रगामी रेलगाड़ियाँ चलाई जा रही हैं। यहाँ तक कि सबसे तेज़ रफ़्तार समझी जाने वाली बुलेट ट्रेन (हाई स्पीड) रेल परियोजना पर भी काम चल रहा है।