भारत और कनाडा के रिश्तों में आयी कड़वाहट के बीच 'कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे के एक बयान ने कनाडा में रहने वाले हिन्दुस्तानियों को जिस तरह से आश्वस्त किया है, क्या वैसा ही आश्वासन भारत की सत्ता और विपक्ष के नेता संसद में भाजपा संसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा संसद दानिश अली के साथ किये गये व्यवहार के बाद देश के अल्पसंख्यक मुसलमानों को दे सकते हैं ? क्या देश में कोई ऐसा नेता है जो असंख्य मुसलमानों की अस्मिता को आहत करने के बाद अपने हाथों में मरहम लेकर खड़ा नजर आये ?
देश को बिधूड़ी जैसी सोच का इलाज खोजना होगा
- विचार
- |
- |
- 24 Sep, 2023
देश के तमाम बिधूड़ी और उनकी पार्टी कनाडा के विपक्ष से बहुत कुछ सीख सकते हैं। वहां के हिन्दुओं के खिलाफ जैसे ही अलगाववादियों ने साम्प्रदायिक अपील जारी की, वहां का विपक्ष कनाडा के हिन्दुओं के साथ खड़ा हो गया। भारत में सत्तारूढ़ पार्टी ही देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। इसलिए जरूरी है कि बिधूड़ी जैसी सोच वालों का इलाज किया जाए।
