पाकिस्तान ने गजब की पलटी खाई है। यह किसी शीर्षासन से कम नहीं है। पाकिस्तान सरकार के मंत्रिमंडल की आर्थिक सहयोग समन्वय समिति ने परसों घोषणा की कि वह भारत से 5 लाख टन शक्कर और कपास खरीदेगा लेकिन 24 घंटे के अंदर ही मंत्रिमंडल की बैठक हुई और उसने इस घोषणा को रद्द कर दिया।