बांग्लादेश की जयंति के 49वें और शेख मुजीबुर्रहमान के शताब्दी समारोह के मौके पर भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों के बीच जो बातचीत हुई, वह दोनों देशों के बीच संबंधों की घनिष्टता का संकेत तो है ही, इस अवसर पर दोनों देशों के बीच जो 7 समझौते हुए हैं, उससे आपसी व्यापार, लेन-देन और आवागमन में काफी बढ़ोतरी होगी।
बांग्लादेशः भाषा बड़ी या मजहब?
- विचार
- |
- |
- 19 Dec, 2020

पाकिस्तान का आधार मजहब था, लेकिन मुजीब ने सवाल उठाया किया कि मजहब बड़ा या भाषा? मुजीब ने सिद्ध किया कि मजहब से भी बड़ी है, भाषा और संस्कृति! इसी आधार पर इसलामी होते हुए भी मजहब के आधार पर बने पाकिस्तान से बांग्लादेश अलग हो गया। इस देश का नाम ही इसकी भाषा पर रखा गया है।