मोरबी से कौन जीतने वाला है ? क्या भाजपा ही जीतेगी या मतदाता उसे इस बार हराने वाले हैं ? प्रधानमंत्री अगर साहस दिखा देते कि दर्दनाक पुल हादसे की नैतिक ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए भाजपा मोरबी से अपना कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी तो मतदान के पहले ही मोदी गुजरात की जनता की सहानुभूति अपने पक्ष में कर सकते थे। उन्होंने ऐसा नहीं किया। प्रधानमंत्री भावनाओं में बहकर राजनीतिक फ़ैसले नहीं लेते। वर्तमान के क्रूर राजनीतिक माहौल में इस तरह के नैतिक साहस की उम्मीद किसी भी राजनीतिक दल से नहीं की जा सकती।
गुजरातः क्या मोरबी भी भोपाल की कहानी दोहराएगा ?
- विचार
- |
- 29 Mar, 2025
गुजरात के मोरबी में क्या भोपाल जैसा कुछ दोहराया जाएगा। प्रसिद्ध पत्रकार श्रवण गर्ग ने भोपाल गैस त्रासदी के बाद वहां हुए चुनाव से मोरबी और पूरे गुजरात के चुनाव की तुलना की है। सचमुच, यह चुनाव गुजरात और मोरबी के लोगों की परीक्षा है। जानिए उस वक्त की राजनीति और इस वक्त की राजनीति का हालः
