जो गुजर गये वो थे या जो जिन्दा हैं उनमें हैं शरारती तत्व
क्या इतने बड़े नरसंहार के लिए उन शरारती तत्वों को जिम्मेदार ठहराया जाए जो खुद अब इस दुनिया में नहीं हैं? क्या असली गुनहगारों को बचाने का यह अक्षम्य गुनाह नहीं है? अगर चुनावी राजनीति में आम आदमी पार्टी ने कुछ ट्वीट किया है और वह साजिश है तो डबल इंजन की डबल सरकारें क्या सो रही हैं? असल में शरारती तत्व कौन हैं जो गुजर गये या जो अब भी जीवित हैं और शरारत कर रहे हैं?मोरबी की घटना को लेकर सरकार की संवेदनशीलता को समझना हो तो कतिपय सवालों पर गौर करें-
- दर्ज एफआईआर में ओरैवा कंपनी के मालिक तक का नाम नहीं है जिसने बगैर सुरक्षा सर्टिफिकेट लिए झूलते पुल का उद्घाटन किया?
- नगरपालिका के पदाधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज नहीं है जिन्होंने यह सब होने दिया?
- टिकट हासिल कर झूलते पुल पर जाने वाले गुनहगार हो गये लेकिन टिकट बांटने वाली कंपनी जिम्मेदार क्यों नहीं?
- टिकट कलेक्टर तो बस किसी के हुक्म पर टिकट वितरण करता है, वह कैसे जिम्मेदार हुआ?
- सिक्योरिटी गार्ड को कैसे गुनहगार मान लिया जाए? जब क्षमता 100 की होगी और टिकट 675 बेचे जाएंगे तो सिक्योरिटी गार्ड अनहोनी को कैसे रोकेगा?
मच्छरमार कंपनी को पुल के जीर्णोद्धार का काम!
घड़ी, सीएफएल बल्ब और मच्छरमार रैकेट बेचने वाली ओरैवा कंपनी के पास झूलते पुल बनाने का कोई अनुभव नहीं था। पुल के जीर्णोद्धार का कोई टेंडर नहीं हुआ। कंपनी ने पुल का जीर्णोद्धार अपने मन से पूरा मान लिया। किसी ने पुल के सुरक्षित होने का सर्टिफिकेट जारी नहीं किया। फिर भी समारोहपूर्वक (छिपछिपाकर नहीं) झूलते पुल को सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए 26 अक्टूबर को खोल दिया गया। इसका मतलब यह है कि गुजरात चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी के आखिरी दौरे से पहले झूलते पुल को चालू कर देने की व्यग्रता थी! इस पूरी प्रक्रिया में ओरेवा कंपनी, स्थानीय नगरपालिका, जिला प्रशासन और प्रदेश व केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से लेकर पूरी गुजरात सरकार शामिल थी।कपड़े बदलते रहे, समारोह करते रहे पीएम मोदीः देर शाम घटना घटी और अगली सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और पर्यटन स्थल स्टैच्यू फॉर यूनिटी पहुंच गये। सरदार वल्लभ भाई पटेल को स्मरण किया। चाहे सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देना हो या फिर मोरवी की घटना में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए संवेदना प्रकट करनी हो- क्या रंगीन टोपी पहनकर ऐसा करने की परंपरा है? हिन्दुत्व की परंपरा तो ऐसे मौके पर श्वेत वस्त्र धारण करने की रही है। बात यहीं खत्म नहीं होती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार ट्रेनों की शुरूआत भी की। हरी झंडी दिखलाई। यहां भी वे अलग किस्म के ड्रेस में दिखाई पड़े। एक अन्य समारोह में वे किसी और ड्रेस में थे। आखिर यह कैसा शोक है कि समारोह भी नहीं रुकेंगे और समारोह रंगहीन भी नहीं रहेगा? संवेदनशीलता को दिखाने के लिए वक्तव्य के जरिए आंखों में आंसू और शब्दों की रवानगी में समय-समय पर ठहराव और भाव-भंगिमा में रोने का भाव...प्रधानमंत्री को दिखाना पड़ा।
अपनी राय बतायें