दिल्ली की सरहदों पर दो माह से ज्यादा समय से चल रहा किसान आंदोलन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बन रहा है। अमेरिका की सुपर स्टार पॉप सिंगर रियाना के ट्वीट के बाद मामला बेहद संजीदा हो गया है। रियाना के अतिरिक्त अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस और स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा तनबर्ग (थनबर्ग) जैसी तमाम वैश्विक हस्तियों ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को रेखांकित करते हुए चिंता जताई है।