गलवान घाटी में भारत की मुठभेड़ चीन से हुई, लेकिन देखिए कि आजकल दंगल किनके बीच हो रहा है। यह दंगल हो रहा है बीजेपी और कांग्रेस के बीच। दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर इतने जमकर हमले किए जितने भारतीय और चीनी नेताओं ने भी एक-दूसरे पर नहीं किए।