आज 1 जून से लॉकडाउन ख़त्म होने की उलटी गिनती शुरू हो रही है। सरकार ने इसे अनलॉक-1 का नाम दिया है जो 30 जून तक चलेगा। इस दौरान कनटेनमेंट ज़ोन यानी वे इलाक़े जहाँ पिछले 28 दिनों में कोविड-19 का एक भी मरीज़ मिला था और जहाँ अब भी बीमारी फैलने की आशंका है, उन इलाक़ों को छोड़कर बाक़ी सारे देश में लोगों को बिना पास या परमिशन के कहीं भी आने-जाने की छूट मिल गई है। कुछ बंदिशें अब भी रहेंगी लेकिन मोटे तौर पर अब हम अपने घरों में क़ैद रहने के लिए बाध्य नहीं हैं।