गत 16 अक्टूबर को फ़्रांस में पेरिस से 35 किलोमीटर दूर कोंफ्लां-सोंत-ओनोरौं नामक एक शहर में सैमुअल पैटी नामक इतिहास-भूगोल के एक स्कूली शिक्षक पर घात लगा कर चाकू से हमला कर मार डाला गया और उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। आरोप है कि शिक्षक ने आठवीं कक्षा के अपने छात्रों को समाजशास्त्र पढ़ाते समय फ़्रांस में विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का महत्व समझाते हुए पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद के उन कार्टूनों का उदाहरण दिया था जो 2015 में फ़्रांस की कार्टून पत्रिका 'शार्ली एब्दो' में प्रकाशित हुए थे। इन्हीं व्यंग्य चित्रों के प्रकाशन के कारण जनवरी 2015 में 'शार्ली एब्दो' पत्रिका के कार्यालय पर हुए हिंसक हमले के दौरान अनेक पत्रकारों व चित्रकारों सहित 17 लोगों की हत्या कर दी गयी थी।
कार्टून नहीं, कट्टरपंथी सोच इसलाम के लिए घातक
- विचार
- |
- |
- 8 Nov, 2020

'शार्ली एब्दो' में प्रकाशित कार्टून दिखाने पर शिक्षक सैमुअल पैटी की हत्या कर दी गई। लेकिन क्या इसलाम के लिए कार्टून या फिर उसकी आलोचना करने वाले व इसके पूर्वाग्रही विरोधी घातक हैं?