अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के भारत दौरे के पहले दिन भारत-अमेरिका के रिश्तों में मिठास ही मिठास दिखाई पड़ी। घरेलू राजनीति में महाभियोग की चपत से आहत हुए बिना पहले विदेश दौरे पर निकले ट्रंप भारत में इतना भव्य स्वागत होने से निश्चय ही अभिभूत हो गए। एक व्यावसायिक राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप भारत के विशाल बाज़ार के दोहन की रणनीति पर चल रहे हैं इसीलिये उन्होंने भारत के कृषि और ऊर्जा के अलावा रक्षा क्षेत्र में अमेरिकी पैठ गहरा करने की बातें कीं।
भारत के बाज़ार पर है डोनल्ड ट्रंप की नज़र
- विचार
- |
- |
- 25 Feb, 2020

क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत को सवा अरब आबादी के उपभोक्ता बाज़ार के तौर पर समझ कर इसके दोहन की रणनीति पर चल रहे हैं?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने एक-दूसरे को खुश करने वाली बातें कहीं लेकिन ट्रंप ने अपने लिखित भाषण में नीतिगत मसलों पर वही बोला जो उनका शासन तंत्र चाहता था। आतंकवाद के ख़िलाफ़ ज़रूर उन्होंने सख्त लहजा अपनाया लेकिन पाकिस्तान पर नरम रुख अपना कर यह संकेत ज़रूर दिया कि वह एक खास किस्म के आतंकवाद के ख़िलाफ़ ही चिंतित थे और इससे जान छुड़ाने के लिये वह पाकिस्तान की मदद मांग रहे थे।