इस सवाल का दो-टूक जवाब देना आसान नहीं है कि हम लोग चीनी माल का बहिष्कार करें या न करें। जब से लद्दाख में भारतीय और चीनी सेनाएं एक-दूसरे के आमने-सामने आ खड़ी हुईं हैं, देश के कई संगठन, कई नेता, कई बाबा और कई लाला लोग मांग कर रहे हैं कि भारत सरकार चीन का हुक्का-पानी बंद कर दे। उनकी नाराज़गी जायज है, क्योंकि नरेंद्र मोदी की सरकार ने चीनी नेताओं के साथ काफी अच्छे संबंध बना रखे हैं।