अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत और चीन के सीमा-विवाद में मध्यस्थता करने के लिए उतावले हो रहे थे और अब वे हांगकांग को लेकर चीन से भिड़ गए हैं। कोरोना को लेकर चीन और उसके चहेते विश्व स्वास्थ्य संगठन से ट्रंप पहले ही दो-दो हाथ कर चुके हैं, अब उन्होंने हांगकांग को लेकर ऐसी धमकी दे दी है कि अमेरिका और चीन के बीच शीत युद्ध की शुरुआत तो हो ही गयी है, इससे भारत को भी काफी नुक़सान होने की संभावना है।
हांगकांग: अमेरिका-चीन के बीच शीत युद्ध की शुरुआत, भारत को होगा नुक़सान!
- विचार
- |
- |
- 2 Jun, 2020

हांगकांग के चीन के साथ रहते हुए भी स्वायत्त रहने की व्यवस्था 2047 तक थी लेकिन चीन हांगकांग को अपने प्रांतों की ही तरह ख़ुद के अधीन बनाने पर तुला हुआ है। चीन की इस कार्रवाई को लेकर हांगकांग में जबरदस्त जन-आंदोलन खड़ा हो गया है। लाखों लोग इन अहिंसक प्रदर्शनों में सड़क पर उतर आए हैं।
हांगकांग के साथ भारत का व्यापार लगभग 31 अरब डॉलर का है और लगभग 40 हजार भारतीय वर्षों से वहां रहते हैं। चीन और हांगकांग के बीच तनाव का मुख्य कारण चीनी सरकार का वह नया कानून है, जिसके अंतर्गत हांगकांग के अपराधियों को चीन को सौंपना पड़ेगा।