कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है जिसके ख़त्म होने की मियाद 14 अप्रैल की है। लेकिन जिस प्रकार देश के कोने-कोने से कोरोना संक्रमण के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, सबके दिलो-दिमाग में सवाल गूंजने लगे हैं कि आखिर ये लॉकडाउन कब खुलेगा? खुलेगा भी या नहीं? किस हद तक खुलेगा? क्या फिर कभी जिंदगी पहले जैसी उन्मुक्त हो पाएगी?