कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है जिसके ख़त्म होने की मियाद 14 अप्रैल की है। लेकिन जिस प्रकार देश के कोने-कोने से कोरोना संक्रमण के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, सबके दिलो-दिमाग में सवाल गूंजने लगे हैं कि आखिर ये लॉकडाउन कब खुलेगा? खुलेगा भी या नहीं? किस हद तक खुलेगा? क्या फिर कभी जिंदगी पहले जैसी उन्मुक्त हो पाएगी?
कोरोना: अभी लॉकडाउन ख़त्म करना ख़तरनाक होगा!
- विचार
- |
- |
- 6 Apr, 2020

क्या 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन ख़त्म होगा। लेकिन इससे अहम सवाल है कि केंद्र और राज्य सरकारें लॉकडाउन के बाद पैदा होने वाले हालात से निपटने के लिए तैयार हैं?
इसका जवाब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकेतों में दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 15 अप्रैल से लॉकडाउन खोला जा सकता है और इसे चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि उनके राज्य में निर्धारित तारीख़ के बाद लॉकडाउन हटेगा या नहीं, यह जनता के व्यवहार और सरकारी निर्देशों के अनुपालन पर निर्भर करेगा।
विजयशंकर चतुर्वेदी कवि और वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने कई मीडिया संस्थानों में काम किया है। वह फ़िलहाल स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करते हैं।