भारत में तो हम दीवाली मना रहे हैं लेकिन दुनिया के कई देशों में जनता की बग़ावत का आज सबसे बड़ा दिन है। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता फजलुर रहमान ने इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ कराची में बग़ावत का झंडा गाड़ दिया है। उन्होंने अपने साथ नवाज शरीफ़ और बिलावल भुट्टो की पार्टियों को भी जोड़ लिया है।
दुनिया भर में जनता ने दिखाये बग़ावती तेवर
- विचार
- |
- |
- 28 Oct, 2019

दुनिया के कई देशों में जनता बग़ावत कर रही है। इसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान से लेकर चिली, हांगकांग, बार्सीलोना और तमाम अन्य देश शामिल हैं। लेकिन भारत की जनता ने भी महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणाम से देश की सरकार को सबक सिखाया है और संदेश दिया है कि अगर सरकार ने अपना ढर्रा नहीं बदला तो वह बग़ावती तेवर अख़्तियार कर लेगी।
मुसलिम लीग (नवाज़) और पीपल्स पार्टी के अलावा भी कई छोटी-मोटी पार्टियां मिलकर अब इस्लामाबाद में धरना देंगी। उनका कहना है कि जब तक इमरान ख़ान इस्तीफ़ा नहीं देंगे, वे राजधानी को घेरे रखेंगे। इनसे भी ज़्यादा बाग़ी तेवर लातीनी अमेरिका के देश चिली, स्पेन की राजधानी बार्सीलोना और इराक़ की राजधानी बग़दाद में आम लोग दिखा रहे हैं।