ऐसे वक्त में जब भारत कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है और इस महामारी के फैलने में चीन की भूमिका को लेकर भारतीय जनमानस में शंकाएं हैं, भारत-चीन सीमा पर तनाव पैदा करने वाली रिपोर्टें चिंताजनक हैं। भारत और चीन की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ने की कुछ सच और कुछ ग़लत परिप्रेक्ष्य में बढ़ा-चढ़ाकर रिपोर्टें मीडिया द्वारा जारी की जा रही हैं। इससे दोनों देशों के रिश्तों में अनावश्यक तनाव पैदा होता है।
भारत-चीन सीमा विवाद: सनसनी पैदा करने वाली रिपोर्टिंग से बचे मीडिया
- विचार
- |
- |
- 13 May, 2020

भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ने की घटनाओं को लेकर मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर रिपोर्टें जारी की जा रही हैं। इससे दोनों देशों के रिश्तों में अनावश्यक तनाव पैदा होता है।
मीडिया को ऐसी रिपोर्टें जारी करने से पहले घटनाओं की आधिकारिक पुष्टि होने तक इंतजार करना चाहिये और केवल अनाम विश्वसनीय सूत्रों के कथन का हवाला दे कर सनसनी पैदा करने वाली रिपोर्टों से बचना चाहिये।