पूर्वी लद्दाख के सीमांत इलाक़ों में सैन्य तनातनी ख़त्म करने के लिये गत क़रीब पाँच महीनों से चल रही बातचीत को चीन उलझाते जा रहा है और अब उसने सीमांत इलाक़ों में भारत द्वारा चीनी विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ सैन्य इरादों से किये जा रहे ढाँचागत निर्माण का सवाल खड़ा कर पूरे विवाद को नया मोड़ देने की कोशिश की है। चीन ने साफ़ कहा है कि दोनों देशों के बीच जो मौजूदा सैन्य तनाव चल रहा है उसकी जड़ में भारत द्वारा ढाँचागत निर्माण ही वजह है। चीन ने यह ताज़ा कड़ी टिप्पणी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 12 अक्टूबर को 44 पुलों का वीडियो द्वारा किये गए ऑनलाइन उद्घाटन के बाद की है।