दस अक्टूबर को ताइवान के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर नई दिल्ली में ताइवान के प्रतिनिधि कार्यालय ने जब स्थानीय अखबारों में विशेष सप्लीमेंट निकाले तो चीन चिढ़ गया और एक बयान जारी कर भारतीय मीडिया से कहा कि ताइवान चीन का अभिन्न हिस्सा है और चीन का ही एक प्रांत है जिसे वह चीन से अलग कर पेश नहीं करे।