प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जोरदार वापसी कराने वाले पिछड़े वर्ग के नेता भूपेश बघेल मोदी सरकार के निशाने पर हैं। दिल्ली से रायपुर पहुंची 100 से ज़्यादा अधिकारियों की फौज़ ने रायपुर सहित विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री के खास कहे जाने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ छापेमारी की है। यह मामला न सिर्फ विधानसभा में उठा है, बल्कि कांग्रेस ने इस मामले में राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया है।
मोदी सरकार के निशाने पर क्यों हैं कांग्रेस के ताक़तवर नेता भूपेश बघेल?
- विचार
- |
- |
- 1 Mar, 2020

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के ताक़तवर नेता भूपेश बघेल के खास कहे जाने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ छापेमारी क्यों की जा रही है?
कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भी इस मसले पर सक्रिय हो गया है। कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद, मायावती, मुलायम सिंह यादव की श्रृंखला में एक और बहुजन नेता का नाम जुड़ने जा रहा है, जिसे भ्रष्टाचार के मामले में निशाना बनाकर उसकी राजनीतिक हत्या की जाएगी।