कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक तमाम राष्ट्रीय दल हर चुनाव के पहले असंतुष्ट नेताओं और बड़े सपने देखने वाले छुटभैए नेताओं को अपनी ओर खींचते हैं।
ममता बनर्जी अभी भी मोदी का विकल्प नहीं हैं!
- विचार
- |
- |
- 30 Nov, 2021

तृणमूल कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टी के स्तर से निकाल कर राष्ट्रीय पार्टी बनाने की कोशिश में ममता बनर्जी हैं, पर क्या वे खुद नरेंद्र मोदी की जगह ले सकती हैं? इस संभावना को तलाशता यह लेख 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' में प्रकाशित हुआ है। प्रस्तुत है उसका अनुवाद।
पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद ममता बनर्जी और हाल के उपचुनावों में प्रदर्शन के बाद कांग्रेस भगवा दल को चुनौती देने के लिए नेताओं और पार्टियों के गठबंधनों की तलाश में लग गई हैं।
अखिलेश यादव जाति व समुदाय आधारित दलों को साथ लेकर समाजवादी पार्टी के पदचिह्न बढ़ाने में लगे हुए हैं। दीदी इस हमलावर झुंड की अगुआई कर रही हैं, स्थानीय नेताओं, अकादमिक जगत के लोगों और मनोरंजन करने वालों को झटकने का हाई वोल्टेज अभियान चला रही हैं ताकि अपने भौगोलिक और सांस्कृतिक प्रभुत्व को स्वीकार्य बना सकें।