भारतीय जनता पार्टी को गठबंधन की राजनीति का चैंपियन माना जाता रहा है। ख़ुद बीजेपी ने भी कई मौक़ों पर अपने सहयोगी दलों के प्रति उदारता बरतते हुए इस बात को साबित भी किया है। इसी गठबंधन की राजनीति के बूते ही उसने दो दशक पहले अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में सरकार बनाई थी। उस समय उसकी अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का निर्माण हुआ था। क़रीब 25 छोटे-बड़े दलों का यह गठबंधन था।