बचपन से किताबों में पढ़ता आया था कि मैसूर का शासक टीपू सुल्तान एक नायक था जिसने अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी। कुछ इतिहासकार उसे भारतीय इतिहास का पहला स्वतंत्रता सेनानी भी कहते हैं। लेकिन बीजेपी और आरएसएस बता रहे हैं कि वह खलनायक था। इनके मुताबिक़, टीपू सुल्तान ने न केवल हिंदुओं का क़त्लेआम किया बल्कि हिंदुओं और ईसाईयों का ज़बरन धर्मांतरण भी कराया।