महाराष्ट्र के कोंकण प्रदेश (रत्नागिरि) में एक अमीर चितपावन ब्राह्मण परिवार में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक (23 जुलाई 1856 से 1 अगस्त 1920) का जन्म हुआ। इनके पिता गंगाधर रामचंद्र तिलक एक धर्मनिष्ट ब्राह्मण थे। तिलक के बाबा के पास 48 एकड़ ज़मीन थी। 1866 में तिलक के पिता गंगाधर की मासिक आमदनी 3,900 रुपये थी, जो पेशे से महाजनी का काम करते थे और मिल में शेयरधारक थे। उन्हें संपन्न परिवार का होने का लाभ मिला और 1879 में उन्होंने बीए और उसके बाद क़ानून की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने उच्च अंग्रेज़ी शिक्षा हासिल की।