loader

राहुल गाँधी को ‘बेईमान’ बता कर हास्यास्पद हो गये हैं केजरीवाल!

राहुल गाँधी ने केजरीवाल से जाति जनगणना और आरक्षण की सीमा पर राय स्पष्ट करने की माँग करके उनकी राजनीति की सीमा उजागर कर दी है। जवाब में आम आदमी पार्टी की ओर से राहुल गाँधी को ही ‘बेईमान' बताने का अभियान शुरू कर दिया गया है।
पंकज श्रीवास्तव

राहुल गाँधी की तस्वीर ‘बेईमानों की लिस्ट में’ शामिल करके अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर साफ़ किया है कि भ्रष्टाचार विरोध उनके लिए किसी प्रतिबद्धता का नहीं महज़ रणनीति का नाम है। ख़ुद को ‘कट्टर ईमानदार’ और विरोधियों को बेईमान बताना उनकी पुरानी अदा है, लेकिन इस सूची में राहुल गाँधी का नाम दर्ज करके उन्होंने अपनी भ्रष्टाचार विरोधी भंगिमा को हास्यास्पद बना दिया है। राहुल गाँधी से मतभेद रखने वाले भी उनकी ईमानदारी और निर्भयता पर शक़ नहीं कर सकते। तमाम एजेंसियों की उछल-कूद के बावजूद राहुल गाँधी जिस तरह जेल भेजने की चुनौती देते हुए मोदी सरकार के सामने तन कर खड़े हैं, वह इसका सबसे बड़ा सबूत है।

बिना किसी सबूत के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाना और फिर फँसने पर माफ़ी माँग लेना केजरीवाल की राजनीतिक यात्रा का एक स्थायी भाव रहा है। उनके राजनीतिक जीवन की नींव डालने वाला भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन भी इसकी मिसाल है। याद कीजिए, जनलोकपाल को लेकर जंतर-मंतर पर शुरू किया किया गया आंदोलन। वहाँ मंच पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी समेत 15 मंत्रियों को बेईमान बताते हुए पोस्टर लगाये गये थे। अचानक प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने का ऐलान हो गया तो उन्हें ‘बेईमान' बताने वाली तस्वीर पर सवाल उठने लगा। 25 जुलाई 2012 को प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति बन जाने की ख़बर आयी तो असहज स्थिति से बचने के लिए उनकी तस्वीर पर चादर डाल दी गयी। लेकिन तेवर कड़े ही थे।

ताज़ा ख़बरें

उस वक़्त हाफ़ शर्ट पहने दुबले-पतले अरविंद केजरीवाल ने माइक सँभाल कर जो कुछ कहा था, वह यूट्यूब पर आज भी उपलब्ध है। केजरीवाल ने कहा था, “प्रणब मुखर्जी के भ्रष्टाचार के कम से कम चार आरोपों के सबूत हम लोगों ने प्रधानमंत्री और सोनिया गाँधी को दो महीने पहले भेजे थे। उन्होंने उन भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच कराने से मना कर दिया। आज वह हमारे देश के राष्ट्रपति बन गये। संविधान के तहत अब उनके ख़िलाफ़ जाँच नहीं करायी जा सकती तो आज संविधान की दुहाई देकर और संविधान का ग़लत उपयोग करके उनके भ्रष्टाचार के ऊपर ये चादर लगा दी गयी है। ये सरकार ने किया है, हम लोगों ने नहीं किया है…ये चादर सरकार की लगाई हुई है… जिस संविधान को भ्रष्टाचार दूर करन के लिए बनाया गया था, जिस संविधान को हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए बनाया गया था, आज उसी संविधान को प्रणब मुखर्जी साहब के भ्रष्टाचार को ढँकने के लिए किया जा रहा है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं, और पाँच बजे आज… हमने पंद्रह मंत्रियों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं, रोज़ हम तीन या चार मंत्रियों के आरोपों का ज़िक्र किया करेंगे। आज पाँच बजे हम प्रधानमंत्री जी, प्रणब मुखर्जी साहब, चिदंबरम साहब और कपिल सिब्बल, इन चारों पर लगाये गये आरोपों का बड़े विस्तार से आप लोगों के बीच खुलासा करेंगे।”

साढ़े बारह साल बाद परिदृश्य यह है कि केजरीवाल के तमाम सबूत झूठ का पुलिंदा साबित हो चुके हैं। केजरीवाल पक्ष-विपक्ष के कम से कम दस नेताओं से लिखित माफ़ी माँग चुके हैं जिन पर पर उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और मानहानि के शिकंजे में फँस गये थे। 

जिन मनमोहन सिंह की तस्वीर जंतर-मंतर पर महाभ्रष्ट प्रधानमंत्री के रूप में लगायी गयी थी, पिछले दिनों उनके निधन के बाद केजरीवाल एक ईमानदार प्रधानमंत्री के रूप में श्रद्धांजलि देते नज़र आये। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित को भी अब केजरीवाल बहुत इज़्ज़त से याद करते हैं। पिछले दिनों उन्होंने नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को निशाना बनाते हुए कहा, 

यहाँ शरीफ़ लोग रहते हैं। यहाँ सभ्य लोग रहते हैं, शांतिप्रिय लोग रहते हैं। मेरे से पहले शीला जी चुनाव लड़ती थीं। वह भी अच्छी लेडी थीं, शरीफ़ लेडी थीं। शराफ़त से चुनाव लड़ती थीं।


अरविंद केजरीवाल, आप प्रमुख (चुनाव प्रचार के दौरान)

यह वही केजरीवाल हैं जिन्होंने दिसंबर 2013 के चुनाव में दिल्ली के हज़ारों ऑटोरिक्शा पर एक ख़ास पोस्टर लगवाया था। उस पोस्टर में एक तरफ़ शीला दीक्षित की तस्वीर के ऊपर ‘बेईमान’ और दूसरी तरफ़ केजरीवाल की तस्वीर पर ‘ईमानदार’ लिखा गया था। जनता से पूछा गया था कि वह ईमानदार चुनेगी या बेईमान? केजरीवाल मुख्यमंत्री आवास पर लगे 12 एयरकंडीशनरों को शीला दीक्षित की ‘अय्याशी’ का सबूत बताते घूम रहे थे। पर अब केजरीवाल की नज़र में शीला दीक्षित शरीफ़ राजनेता थीं और राहुल गाँधी ‘बेईमान’ नेताओं में शामिल कर लिये गये हैं। यह अलग बात है कि कभी ‘बड़ा बँगला न लूँगा’ कहने वाले केजरीवाल 45 करोड़ का शीशमहल बनवाने को लेकर निशाने पर हैं और शराब नीति घोटाले में जेल जा चुके हैं। तमाम शर्तों के साथ उन्हें सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल सकी है। ये शर्तें इतनी कड़ी हैं कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर आतिशी सिंह को अपनी खड़ाऊँ सौंपनी पड़ी।
arvind kejriwal corruption leaders picture lists rahul gandhi in delhi polls - Satya Hindi

अब तक के घटनाक्रम गवाह हैं कि केजरीवाल के आरोपों पर भरोसा करने वाले ठगे गये हैं। उन्होंने अपने दाँव-पेच से दो बार दिल्ली की सत्ता तो हासिल कर ली लेकिन उन लाखों लोगों का भरोसा तोड़ दिया जिन्होंने उन पर आँख मूँदकर भरोसा किया था। तब सैकड़ों नौजवानों ने नौकरी छोड़कर भ्रष्टाचार विरोधी अन्ना आंदोलन में हिस्सा लिया था। वे हैरान हैं कि 2013 के आख़िर में कांग्रेस के साथ सरकार बनाने वाले केजरीवाल ने जिस जनलोकपाल को लेकर डेढ़ महीने में ही इस्तीफ़ा दे दिया था, वह उनके दस साल के शासनकाल में कोई शक्ल क्यों नहीं ले सका? दिल्ली में कोई समस्या थी तो पंजाब में तो लागू हो ही सकता था, लेकिन अब पार्टी इसका नाम तक नहीं लेती। दिल्ली में एमसीडी भी आम आदमी पार्टी के हाथ में है तो फिर शहर इतना गंदा क्यों है? न यमुना साफ़ हुई और न शहर की हवा ही साँस लेने लायक़ है। और ईमानदार राजनीति का दावा तो शराब नीति घोटाले की परतें उघड़ने के साथ ही चुटकुला साबित हो चुका है। गोवा, गुजरात और अन्य प्रदेशों में आम आदमी पार्टी ने चंदा लेकर चुनाव लड़ा, इसकी कोई सूचना नहीं है। फिर पैसा आया कहाँ से? अपनी किताब ‘स्वराज' में केजरीवाल ने जिस पारदर्शी और जवाबदेह शासन की रूपरेखा प्रस्तुत की थी, उसे आज़माया क्यों नहीं जाता?

ज़ाहिर है, केजरीवाल उन तमाम कसौटियों के सामने बौने साबित हुए हैं जो उन्होंने ही राजनीति और राजनेताओं को कसने के लिए बनायी थीं। चुनाव में विपक्ष इसे मुद्दा बनाये, यह स्वाभाविक है। दिल्ली चुनाव में तीसरा कोण बनने में जुटी कांग्रेस अगर खुलकर सरकार पर सवाल उठा रही है तो विपक्ष का धर्म निभा रही है। राहुल गाँधी ने केजरीवाल से जाति जनगणना और आरक्षण की सीमा पर राय स्पष्ट करने की माँग करके उनकी राजनीति की सीमा उजागर कर दी है। जवाब में आम आदमी पार्टी की ओर से राहुल गाँधी को ही ‘बेईमान' बताने का अभियान शुरू कर दिया गया है। बीजेपी निश्चित ही इससे काफ़ी ख़ुश होगी क्योंकि उसे पता है कि असल ख़तरा राहुल गाँधी और उनकी बढ़ती स्वीकार्यता से है। 

विचार से और

केजरीवाल की सफलता से बीज़ेपी को कोई धक्का नहीं लगता, लेकिन राहुल गाँधी को मिला जनसमर्थन उसे हिला देता है जो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को सीधी चुनौती देते हैं और 15 अगस्त 1947 को मिली आज़ादी पर सवाल उठाने पर आएसएस चीफ़ मोहन भागवत को ‘देशद्रोही’ कहने से भी नहीं हिचकते। ज़ाहिर है, जंतर-मंतर पर प्रणब मुखर्जी की तस्वीर पर पर्दा डालने वाले केजरीवाल की राजनीति अब पूरी तरह बेपर्दा हो चुकी है। उन्होंने क़रीब 25 साल बाद भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ सड़क पर उमड़ी जनता को इस क़दर मायूस किया है कि बहुत से लोग अब भ्रष्टाचार को कोई मुद्दा ही नहीं मानते।

पुनश्च: गुज़रे ज़माने के मशहूर लेखक सुदर्शन की एक प्रसिद्ध कहानी है ‘हार की जीत।’ इस कहानी में जब बाबा भारती को धोखा देकर डाकू खड्ग सिंह उनका घोड़ा ‘सुल्तान’ हथियाकर भागता है तो बाबा भारती पुकार लगाकर कहते हैं कि यह बात किसी को बताना नहीं वरना लोग अपाहिज और ग़रीब लोगों पर भरोसा करना बंद कर देंगे। शर्मिंदा होकर डाकू खड्ग सिंह रात में घोड़ा वापस कर जाता है लेकिन केजरीवाल भरोसा टूटने की परवाह किये बिना झूठ के घोड़े पर सवार होकर सरपट भाग रहे हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
पंकज श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें