रवीश कुमार ने आख़िरकार एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया। एनडीटीवी में अडानी ग्रुप के हिस्सेदारी ख़रीदने के साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके इस्तीफे की अफवाह उड़ा रहे थे। एक दिन पहले चैनल के संस्थापक और प्रमोटर प्रणय रॉय और राधिका रॉय के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मंडल से इस्तीफा देने के बाद अब रवीश कुमार के इस्तीफ़े की ख़बर आई है।
रवीश कुमार का एनडीटीवी से इस्तीफ़ा
- मीडिया
- |
- 30 Dec, 2022
एनडीटीवी में पिछले कुछ समय से जो उथल-पुथल का दौर चल रहा है, इसी बीच अब वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार के इस्तीफ़े की ख़बर आई है। जानिए आख़िर उन्होंने इस्तीफ़ा क्यों दिया।

सत्ता के सामने तनकर खड़े रहने वाले के तौर पर पहचाने जाने वाले रवीश कुमार इस्तीफ़े के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करने वाले लोग और उनके समर्थक इसे पत्रकारिता के क्षेत्र के लिए गहरा धक्का बता रहे हैं तो दक्षिणपंथी उनके इस्तीफ़े पर मीम्स बनाकर उनका मज़ाक उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। पत्रकार रोहिणी सिंह ने लिखा है कि 'रवीश कुमार सिर्फ़ एक ही हो सकते हैं'।